Ranchi : झारखंड में शिक्षा विभाग के द्वारा अनोखी और अच्छी पहल सामने आ रही है जहां स्कूल जाने में असमर्थ बच्चों को अब टीचर (Teacher) उनके घर पढ़ाने जाएंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ दिव्यांग बच्चों के लिए है। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वैसे दिव्यांग बच्चे जो स्कूल जाने में असमर्थ हैं अब उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक खुद उसके घर जाएंगे। इसके लिए उन्हें स्कूल आने की जरुरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- Bokaro में धूमधाम से निकली मुहर्रम की झांकी, भाईचारे और…
Teacher : दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में में पढ़ाई और खेल सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी
सिर्फ यहीं नहीं दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में पढ़ने लिखने की सारी सामग्रियां प्रदान की जाएगी इसके साथ ही उनके खेलने कूदने की भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि इसके लिए पूरे राज्यभर में दिव्यांग बच्चों का सर्वे कराया जाएगा उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड संसाधन केन्द्रों और दिव्यांग बच्चों के पढाई के लिए एसओपी भी जारी कर दिया गया है।