बेगूसराय: बिहार पुलिस मुख्यालय की तमाम सख्तियों के बावजूद पुलिसिया व्यवस्थाओं मे सुधार नहीं हो रहा। ताजा मामला बेगूसराय जिले के बखरी थाने से सामने आया है। कानून का राज स्थापित करने के लिए बने Police Station में किशोरी खुलेआम पुलिसकर्मियों के सामने भोजपुरी गाने पर रील बना रहीं हैं। पुलिस प्रशासन से मजनू के नहीं डरने जैसे भोजपुरी गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
रील बनाने वाली किशोरी का फेसबुक आईडी में नाम सपना दीपक सिंह है। बताया जा रहा है कि Police Station में खुलेआम रील बनाकर प्रशासनिक महकमे का मजाक बनाने वाली युवती जिले के एसपी के एक रीडर की रिश्तेदार है। यही वजह है कि उसे थाने के अंदर रील बनाने से किसी ने नहीं रोका।
Under 19 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर बिहार मे हर्ष, कप्तान निक्की का बिहार से…
रील वायरल होने के बाद बेगूसराय पुलिस सवालों के घेरे में है। अगर थाने के अंदर कोई इस तरह भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए तो कानून का राज स्थापित करने दावों की धज्जियां उड़ती रहेंगी। एक तरफ बेगूसराय जिले में आपराधिक वारदातें लगातार जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ Police Station में बनी रील वायरल होने के बाद खाकी की कार्यशैली कटघरे में आ गई है। हालांकि वीडियो कब बनाया गया है यह साफ नहीं हो पाया है। क्योंकि जिस सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया था उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। लेकिन थाने के अंदर डांस का रील वायरल होने के बाद बखरी थाना पुलिस कटघरे में है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Transport Department के अधिकारियों पर हमला कर किया था घायल, 8 गिरफ्तार
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट