Patna
Highlights
पटना: जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद अभय कुशवाहा समेत अन्य विधायक और नेताओं ने जगदेव प्रसाद को पुष्पांजलि कर नमन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिछले सरकार में किये गए काम की बात करते हुए नीतीश कुमार पर जम कर हमला किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना मेरे ही कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया और आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया गया। बाद में फिर भाजपा ने षड्यंत्र के तहत आरक्षण के बढे हुए दायरा को रुकवा दिया और नीतीश कुमार भी उसी भाजपा की गोद में जा कर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर चाहते तो बिहार में बढे हुए आरक्षण के दायरा को नौवीं अनुसूची में शामिल करवा सकते थे। लेकिन केंद्र की सरकार में जदयू का रोल ही समझ नहीं आ रहा है।
नीतीश कुमार चुप क्यों हैं यह भी समझ नहीं आता है जबकि केंद्र सरकार से अगर जदयू अपना समर्थन वापस ले ले तो सरकार गिर जाएगी। भाजपा के लोग आपकी मलाई नहीं खाएंगे, मट्ठा भी नहीं पिएंगे। अभी बिहार में कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं। सभी दलों ने कभी न कभी भाजपा के साथ समझौता किया है लेकिन लालू जी ने कभी समझौता नहीं किया।
आज कुछ लोग पीएम का पैर भी पकड़ रहे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि आज लोग कुशवाहा समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में यूज़ करते हैं। लेकिन मेरा वादा है कि कुशवाहा समाज के साथ हम हमेशा खड़ा रहेंगे। हमने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीट कुशवाहा समाज को दिया है। विधानसभा में भी कुशवाहा समाज को पूरा सम्मान दिया जायेगा। जब तक पिछड़ा समाज गोलबंद नहीं होगा तब तक लड़ाई नहीं जीती जा सकती है। वर्तमान सरकार चालाकी के साथ आरक्षण को खत्म कर रही है।
लैटरल बहाली के जरिये आरक्षण खत्म करने की साजिश रची गई लेकिन राजद ने जब लड़ाई शुरू कर दी तो सरकार को अपना कदम वापस लेना पड़ा। तेजस्वी ने कहा 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद करने जा रहे हैं। हम कार्यकर्ताओं के घर जा कर उनसे बात करेंगे। तेजस्वी जो कहता है वह करता भी है। विधानसभा चुनाव में हम सभी समज के लोगों को टिकट देंगे।
कुशवाहा समाज को लोकसभा चुनाव में भी हमने सबसे अधिक टिकट दिया था। अब यादव और कुशवाहा भाई में लड़ाई नहीं होगा, बल्कि दोनों साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग भी की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Environment को लेकर हमारी सरकार पहले से है सजग
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna Patna Patna
Patna