इन मेडलों को हमने बहुत ही मेहनत से हासिल किया था
रांची: अब गंगा मे प्रवाहित करेगें पहलवान अपना मेडल – भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यश्र बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अपना मेडल गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है. वे आज शाम हरिद्वार जा रहे हैं. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बरजरंग पुनिया ने कहा कि वे हरिद्वार जा रहे हैं और वहां पर शाम छह बजे पवित्र गंगा में इन मेडलों को अर्पित कर देंगे. पूनिया ने कहा कि इन मेडलों को हमने बहुत ही मेहनत से हासिल किया था और जिस पवित्रता के साथ इसे हमने प्राप्त किया था.
इसे भी देखे: दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उतनी ही पवित्रता से इसे गंगा में बहा देंगे. सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए इन प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बताया कि जिस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ था, उस दिन हमलोगों के साथ क्या-क्या हुआ, उसे पूरे देश ने देखा. हमारे साथ बदसलूकी की गई, हमें घसीटा गया, जोर-जबरदस्ती की गई. उन्होंने कहा कि सरकार ने यहीं तक कार्रवाई नहीं की, बल्कि हम जहां पर शांतिपूर्वक बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, वहां से हमारा तंबू भी हटा दिया, साथ ही हमारे सभी साथियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दिया गया है.
इसे भी देखे:धुर्वा में पूर्व विधायक के घर पर ईडी की छापेमारी
अब गंगा मे प्रवाहित करेगें पहलवान अपना मेडल – पहलवानों ने पूछा है कि क्या हम अपराधी हैं
पहलवानों ने पूछा है कि क्या हम अपराधी हैं, कि वे हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, वे संसद आए, मीडिया में बार-बार बयान जारी कर रहे हैं, कई बार उन्होंने चुनौती भी दे डाली, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वे खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि उनके खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज है.
अब गंगा मे प्रवाहित करेगें पहलवान अपना मेडल
धरना पर बैठे पहलवानों ने यह भी बताया कि गंगा में मेडल प्रवाहित करने के बाद वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जिस मेडल के लिए हमने खून-पसीना बहाया और आज उसे जब प्रवाहित करने जाएंगे, उसके बाद हमारे जीने की वजह भी नहीं बचेगी. हम उन शहीद सैनिकों की तरह ही अपने देह का त्याग कर देंगे, जिस तरह से उन सैनिकों ने देश के लिए अपने आप का बलिदान कर दिया था.