एनआरआई महिला से ₹29.94 लाख की ठगी और फिर….

एनआरआई महिला से ₹29.94 लाख की ठगी और फिर....

रांची: रांची साइबर पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी विशंकर द्विवेदी उर्फ राजू को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में साइबर पुलिस से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार यह गिरफ्तारी एक एनआरआई महिला से 29.94 लाख रुपए की ठगी के मामले में हुई है।  आरोपी नई दिल्ली के श्याम विहार, फेज-1 का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके पास से एक सिम, कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स के आदान-प्रदान व साइबर ठगी से संबंधित व्हाट्सऐप चैट बरामद की है।

पुलिस ने ठगी के रुपए में से नौ लाख 36 हजार रुपए फ्रीज भी करवाए हैं। ठगी के मामले में डोरंडा की रहने वाली पीड़िता ने नौ मार्च को साइबर थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पीड़िता के अनुसार, वह लंदन में रहती है और कुछ दिनों के लिए रांची आई थी। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उस से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीन शॉट भेजने का पार्ट टाइम जॉब आफर किया। हर टास्क के पैसे दिए जाते थे।

शुरुआत में कुछ टास्क के पैसे देकर विश्वास में लिया। इसके बाद एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए बोला गया। फिर 29.94 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली गई।

Share with family and friends: