Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

टाटा को धन्यवाद बोल कोलकाता के लिए रवाना हुआ एनएसजी का काफिला

जमशेदपुर : टाटा का जिक्र आते ही सबसे पहली बात जेहन में आती है वो है मेड इन इंडिया. देश की विकास यात्रा में टाटा की अहम भूमिका है. उनके इस योगदान का सम्मान करने और धन्यवाद बोलने के लिए एनएसजी के जवानों का काफिला टाटा पहुंचा.

टाटा को धन्यवाद बोल कोलकाता के लिए रवाना हुआ एनएसजी का काफिला

एनएसजी टीम को लीड कर रहे कर्नल राठौर ने कहा कि, पहले उनके रूट में टाटा शामिल नहीं था, लेकिन इसे खासतौर से शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि, टाटा मेड इन इंडिया का एक धरोहर है. इसलिए हमारी टीम ने प्लान बनाया कि उस शहर में जाकर टाटा को धन्यवाद देना है. शहरवासियों को धन्यवाद देना है. उसके बाद एनएसजी की टीम आगे की ओर रवाना होगी.

एनएसजी के कर्नल राठौर ने बताया कि हमारी टीम दिल्ली से 2 अक्टूबर को चले थे. गृहमंत्री ने सुदर्शन यात्रा को रवाना किया. हमारी यात्रा लखनऊ, वाराणसी होते हुए जमशेदपुर पहुंचे हैं. 18 शहर होते हुए वापस 30 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे. हमारा मैसेज है नेशनलिज्म का, सबको एक ही तार में पिरोने का है कि हम सब भारतीय हैं और हम सब एक हैं. हम एकजूट होकर ही किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं. यात्रा का जिक्र करते हुए कर्नल राठौर ने कहा कि सभी शहरों में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह पर भारत माता की जय, एनएसजी की जय के नारे भी लगाए. ये सब देख कर हमको और हमारी टीम को बहुत ही अच्छा लगा.

टाटा को धन्यवाद बोल कोलकाता के लिए रवाना हुआ एनएसजी का काफिला

बता दें कि देश की 75वीं आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने भारत सुदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है. 12 राज्यों के 18 शहरों में घूमते हुए यह रैली 7500 किमी की दूरी तय करनी है. इससे पहले रैली आगरा, लखनऊ, वाराणसी, बोधगया से जमशेदपुर होकर अब कोलकाता के लिए रवाना हुई है.

एनएसजी की ब्लैक कैट कमांडो कार रैली शनिवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गयी. टाटा स्टील बिष्टूपुर थाना गेट के सामने कंपनी के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने फ्लैग ऑफ कर का रैली की रवानगी की. इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी और टाटा स्टील के संबंधों का वर्णन किया और बताया कि किस तरह राष्ट्र निर्माण में टाटा समूह की अहम भूमिका है.

एनएसजी के कर्नल राठौर ने कहा कि पूरे साल का जो सेलिब्रेशन है उसके मद्देनजर ब्लैक कैट कार रैली का आयोजन किया गया. यहां से होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. वहां से हैदराबाद, चेन्नई के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे. लगभग 1 महीने का हमारा यह सफर रहेगा. टीम में 12 ऑफिसर सहित 49 कमांडो है, 18 शहर होते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे.

इससे पहले रैली शुक्रवार शाम 5ः05 बजे सोनारी स्थित दोमुहानी पुल पर जैसे ही पहुंची, जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां सोनारी थाना की पुलिस ने पुल से ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए काफिले को सीएच एरिया साई मंदिर के सामने से होते हुए बिष्टुपुर के नार्दर्न टाउन स्थित चमरिया गेस्ट हाउस तक पहुंचाया, इस दौरान शहरवासियों ने इस जवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह भारत माता की जय, एनएसजी की जय के नारे भी लोगों ने लगाए.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...