जेट परीक्षा लेने से एनटीए ने किया इनकार लटक सकती हैं विश्वविद्यालय में नियुक्तियां

जेट परीक्षा लेने से एनटीए ने किया इनकार लटक सकती हैं विश्वविद्यालय में नियुक्तियां

रांची: एनटीए ने जेपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाली जेट परीक्षा का आयोजन करने से इनकार कर दिया है. एनटीए ने जेपीएससी को इसकी  जानकारी दे  दी है.

जेपीएससी ने एनटीए को जुलाई तक जेट के आयोन का जिम्मा दिया था लेकिन बीते कुछ दिनों की घटनाओं के बाद एनटीए ने जेट की परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है, और जेपीएससी को जेट के आयोजन का प्रस्ताव लौटा दिया है।

एनटीए के इस फैसले से जेपीएससी की मुश्किले बढ़ गयी है. इसके अलावा 2404 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया पर ब्रेक लगा गया है। बता दें कि राज्य में वर्ष 2006 के बाद एक बार भी जेट का आयोजन होना है.

43 विषयों का प्रश्न पत्र तैयार कराने में होगी देर जेपीएससी ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के आयोजन के अनुभव को देखते हुए ही एनटीए को जेट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Share with family and friends: