Sunday, September 28, 2025

Related Posts

रूस से मंगाई गई NTPC की स्टेटर मशीन, शहर में अफरा-तफरी का माहौल

मोकामा : रूस से मंगाई गई एनटीपीसी की स्टेटर मशीन से हाथीदह से लेकर पंडारक तक घंटों अफरा-तफरी का आलम रहा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। मोकामा शहर में मशीन के प्रवेश करते ही बिजली के तार और इंटरनेट वायर समेत वृक्षों को आंशिक क्षति भी पहुंची है। विद्युत विभाग की टीम भी क्षतिग्रस्त बिजली तारों को दुरुस्त करने में तत्पर देखी गई। हाथीदह से एनटीपीसी तक सड़क मार्ग से इस स्टेटर मशीन को पहुंचाया जा रहा है। इस मशीन का वजन चार सौ टन है जिसे दो सौ चक्कों वाली गाड़ी से ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि स्टेटर मशीन की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बिजली विभाग ने भी मशीन मार्ग की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी है। स्टेटर मशीन को देखने के लिए सड़क पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ लोगों के बीच चर्चा का आलम रहा। इस स्टेटर मशीन से बिहार में 660 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस मशीन को रूस से समुद्र मार्ग से कोलकाता लाया गया और कोलकाता से गंगा नदी के रास्ते हाथीदह तक लाया गया है।

यह भी पढ़े : NDA नेताओं का कांग्रेस पर निशाना, कहा- बाबासाहेब अंबेडकर को किया अपमान, अब मचा रहे हैं हल्ला

यह भी देखें :

विकाश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe