फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में अमीर ए शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने संवाददाता सम्मेलन कर वक्फ संशोधन विधेयक पर गहरी चिंता जताई। इमारत-ए-शरिया के अमीर ए शरियत, बिहार, ओडिशा और झारखंड के हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक जल्दबाजी और गलत मंशा के साथ लाया गया है, जिसमें कुल 44 बड़ी खामियां हैं।
मौलाना रहमानी ने आरोप लगाया कि यह विधेयक भू-माफियाओं के हित में तैयार किया गया है और इसके ज़रिए वक्फ संपत्तियों पर सरकारी कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ की सुरक्षा को कमजोर करता है और इससे हमारी धार्मिक और सामाजिक पहचान पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने अपील की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं ने इस विधेयक का विरोध किया है और वे उम्मीद करते हैं कि संसद में इसे पास न होने दिया जाए। वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवाल अब राजनीतिक और धार्मिक गलियारों में चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। अमीर ए शरियत की आपत्तियां केंद्र सरकार के लिए चिंता का संकेत हो सकती हैं।
यह भी पढ़े : वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में स्पष्टीकरण – सरकार किसी धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी
यह भी देखें :