संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर नप कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, कर्मियों ने संविधान की मूल भावना की रक्षा करने का लिया संकल्प
बांका : जिला के अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत की स्वच्छता अधिकारी अभिलाषा अपूर्वा एवं नगर प्रबंधक कुंदन कुमार ने किया।
सदस्यों ने संविधान की मूल भावना के अनुसार कार्य करने का लिया संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों ने संविधान की मूल भावना की रक्षा करने तथा देश को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के संकल्प को दोहराया। कर्मियों ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करने के साथ ही विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा, राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर स्वच्छता अधिकारी अभिलाषा अपूर्वा ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा है।
हर परिस्थिति में संविधान की रक्षा का संकल्प दुहराया
आज शपथ लेकर हमने यह संकल्प दोहराया है कि हम हर परिस्थिति में संविधान के मूल्यों की रक्षा करेंगे और नगर की बेहतरी के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहेंगे।नगर प्रबंधक कुंदन कुमार ने कहा कि संविधान दिवस हमें यह याद दिलाता है कि एक मजबूत राष्ट्र नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और समानता की नींव पर खड़ा होता है। हम सब मिलकर नगर पंचायत को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर जेई विपिन कुमार, आवास जेई दीपक कुमार, नाजिर दिपक कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, श्रीकांत देव, राजीव पाठक, निरंजन कुमार, सुनीता कुमारी, मोनिका कुमारी, गुणिष्ठ दास समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
दीपक कुमार बांका की रिपोर्ट
Highlights

