एकादशी को भक्तों ने दी मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई, सुहागिनों ने किया पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर खेला

हजारीबागः शारदीय नवरात्रि के 11वें दिन जब मां दुर्गा वापस जाती हैं, तो उनकी विदाई के सम्मान में सिंदूर की होली खेली जाती है. जिले के कालीबाड़ी स्थित जय मां काली दुर्गा पूजा समिति आज एकादशी के दिन मां की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहा है. विसर्जन से पहले सुहागन स्त्रियों ने सिंदूर खेला खेल कर पति की लंबी उम्र की कामना की. इस मौके पर महिलाएं काफी भावुक दिखी. नाम आंखों से मां को विदा करते हुए यह कामना किया की अगले बरस फिर मां आयेंगी और उन्हें सेवा करने का मौका मिलेगा.

रिपोर्टः शशांक शेखर 

Share with family and friends: