Koderma Clash : कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रुपनडीह में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित करने और मां दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर फाडे़ जाने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है। बाद में यही मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गयी।
Highlights
Koderma Clash : डोमचांच थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जब वहां डोमचांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी निशाना बनाया। इस घटना में डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग भी घायल हो गए।
दरअसल रुपनडीह में महज 60 फीट की दूरी के फासले पर संत रविदास मंदिर और मां दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। आज रविदास जयंती के अवसर पर उक्त मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग पहुंचे थे लेकिन, प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने लगे और यहीं से विवाद बढ़ गया।

तीखी बहस के बाद जोरदार मारपीट
देखते-देखते सैकड़ो की संख्या में लोग वहां जमा हो गए और पहले तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई और धीरे-धीरे यह मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। पत्थरबाजी की घटना में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इधर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह में विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। बढ़ते हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन की आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—