पटना : दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार के लिए जा रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि वे जनता के बीच क्या जवाब देंगे. क्योंकि केंद्र सरकार की नीति आयोग ने कई तरह के सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विकास हुआ ही नहीं.
राज्य में नहीं दिखाई देता है विकास
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार पूरी तरह से बेहाल था, यहां तक जेडीयू के दो विधायक भी संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था कितना बेहतर है. बिहार में 15 साल से एनडीए की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. सरकार भले ही विकास की दावा कर रही हो लेकिन राज्य में विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है.
लोगों की टूटी कमर
कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सड़क को लेकर तेजस्वी ने कहा कि महंगाई की वजह से तो लोगों की कमर टूट चुकी है, लेकिन अब सड़क की वजह से लोगों की कमर टूट रही है. तेजस्वी ने दावा किया है कि जिन 2 जगहों पर चुनाव हो रहे हैं वहां आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि वे बिना हेलीकॉप्टर से सड़क मार्ग से वह कुशेश्वर स्थान और तारापुर में घूम कर दिखा दें कि कितना विकास हुआ है.
तेजस्वी ने कहा कि हर घर नल जल योजना में कितना भ्रष्टाचार हुआ है. इससे लगाया जा सकता है कि राज्य में भ्रष्टाचार कितना बोलबाला है. जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा योजना में लगा दी जा रही है.
रिपोर्ट : शक्ति