Thursday, August 28, 2025

Related Posts

प्रदीप यादव पर नवीन जायसवाल का तंज, कहा- संविधान की लाल किताब लेकर घूमते हैं लेकिन धज्जियां उड़ाते हैं

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने मंत्री प्रदीप यादव पर तंज कसा। विश्वविद्यालय विधेयक और छात्र अधिकारों को लेकर सरकार को घेरा।


रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने मंत्री प्रदीप यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे रोज़ “संविधान की लाल किताब” लेकर सदन में घूमते हैं, लेकिन संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम भी वही कर रहे हैं।

नवीन जायसवाल ने सरकार पर छात्र आंदोलनों को दबाने और विश्वविद्यालय विधेयक में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बहुमत के नशे में चूर सरकार ने विश्वविद्यालय विधेयक लाकर छात्रों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है।


 Key Highlights

  • विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का प्रदीप यादव पर हमला

  • कहा- “संविधान की लाल किताब लेकर घूमते हैं, लेकिन धज्जियां उड़ाते हैं”

  • विश्वविद्यालय विधेयक पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

  • छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने का आरोप

  • सदन परिसर में अंबेडकर, सिद्धो-कान्हू और दी गुरु की प्रतिमा लगाने की मांग

  • कोडरमा में मंदिर और स्कूलों से चोरी की घटनाओं पर चिंता


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां पहले “नौकरी बेचने” का काम होता था, अब सीधी भर्ती थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड और यहां तक कि प्रोफेसरों तक की होगी। जायसवाल ने कहा कि यह सवाल छात्रों और राज्य के भविष्य से जुड़ा है, जिसे विपक्ष बार-बार उठा रहा है।

इस दौरान उन्होंने सदन में मांग रखी कि विधानसभा परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर, सिद्धो-कान्हू और दिवंगत दी गुरु की प्रतिमा लगाई जाए। साथ ही कोडरमा में मंदिरों और स्कूलों में लगातार हो रही चोरी और अपराध की घटनाओं पर भी चिंता जताई।

वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि विधेयक में स्पष्ट लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी स्तर के चुनाव में केवल नियमित छात्र ही निर्वाचक मंडल का हिस्सा होंगे। छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं किया गया है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe