Saturday, September 13, 2025

Related Posts

11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत में 6 हजार से ज्यादा मामलों का होगा निबटारा

धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट धनबाद में 11 सितंबर को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। नेशनल लोक अदालत में  पक्षकार ऑनलाइन या कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी उपस्थित हो सकते हैं। मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि अब तक 6,406 मामले के निपटारे के लिए चिन्हित  किए गए हैं जिनमें 1,667 एनआई एक्ट के है। विवादों के निपटारे के लिए 29 बेंच का गठन किया गया है। अधिक से अधिक विवादों का निपटारा हो इसके लिए 6 सितंबर से 10 सितंबर तक रोजाना पक्षकारों विभागों के साथ न्यायिक पदाधिकारियों की प्री सीटिंग बैठक  भी चल रही है।

ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए लगातार विभिन्न विभागों के साथ ऑनलाइन बैठक की जा रही है । पक्षकारों को सुविधा देने के लिए विभागों द्वारा स्कीम भी लाया गया है जिसमें जुर्माने की राशि में पक्षकारों को रियायत दी जाएगी। न्यायाधीश ने बताया कि कोरोना के कारण हुई मौत में उनके आश्रितों को ऑन स्पॉट मुआवजे का भुगतान किया जाएगा और कई को अनुकंपा पर नौकरी भी दी जाएगी।

नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली, वन विभाग, मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, आपराधिक सुलह लायक मामले, उत्पाद विभाग, वैवाहिक जीवन से संबंधित विवाद , भूमि अधिग्रहण, न्यूनतम मजदूरी,  से संबंधित विवाद व अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा ।

रिपोर्ट : राजकुमार

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe