रिपोर्टः मनोज कुमार/ न्यूज 22स्कोप
बेरमोः दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के जन्मदिन पर मंत्री बेबी देवी ने पहाड़ी मंदिर में पूजा की. जिले के चंद्रपुरा पहाड़ी स्थित माता कमला मंदिर में मंत्री बेबी देवी ने पुजा अर्चना की और क्षेत्र में अमन चैन की प्रार्थना माता कमला से की. दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के जन्मदिन के अवसर पर बेबी देवी मंदिर में पूजा की साथ ही स्वर्गीय मंत्री जगरनाथ महतो की यादों को जिंदा रखने के लिए मंदिर प्रांगण में आम और आंवले का पौधा रोपन किया. उक्त कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के सदस्य के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.