मुजफ्फरपुर/सासाराम/मधेपुरा/भोजपुर/पटना सिटी/भागलपुर/बाढ़/सुल्तानगंज : बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में रविवार की आधी रात से ही आस्था और भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर आए डाक पैदल कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर में पहुंचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा। सोनपुर पहलेजा घाट से जल भरकर मंदिर पहुंचे कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सोमवार को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है। श्रद्धालुओं को धन धान्य का विशेष लाभ मिलता है।
उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक का॔वरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। रात्रि 12 बजते ही अरधा के माध्यम से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ। पहली सोमवारी पर लगभग एक लाख से ज्यादा कावरियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर के बाहर एलईडी के माध्यम से बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण करते हुए दिखाया जा रहा है। मंदिर के बाहर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह भी देखें :
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ स्वयंसेवक दल भी लगे हुए हैं
आपको बता दें कि बाबा गरीबनाथ धाम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ स्वयंसेवक दल भी काफी संख्या व्यवस्था को सुचारू करने में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा माइक के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिया जा रहाहै। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है ताकि हरेक गतिविधि पर नजर रखा जा सके। मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस भी हर जगह मौजूद है।
गुप्तेश्वर महादेव शिवलिंग पर अबतक 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
रोहतास जिले के चेनारी के कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात के 12 बजे से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। लगभग चार लाख से अधिक श्रद्धालु सूर्योदय से पहले ही जलाभिषेक कर चुके हैं और आज दिन भर जलाभिषेक होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर लेंगे। बता दें कि कैमूर पहाड़ी के अंदर लगभग 22 किलोमीटर जंगल में चलने पर पहाड़ के गुफा में गुप्तेश्वर महादेव का शिवलिंग अवस्थित है। यह प्राकृतिक शिवलिंग है और स्थानीय लोग इसे ‘गुप्ता धाम’ कहते हैं।

भगवान भोलेनाथ भस्मासुर से छिपकर यहां गुप्त रूप में निवास किए थे
आपको बता दें कि ऐसी किदवंती है कि भगवान भोलेनाथ भस्मासुर से छिपकर यहां गुप्त रूप में निवास किए थे। इसीलिए इन्हें गुप्तेश्वर महादेव कहा जाता है। चुकी यह दुर्गम पहाड़ी का क्षेत्र है और यहां बिजली एवं मोबाइल नेटवर्क आदि नहीं है। इसके बावजूद लोग यहां पहुंच रहे हैं। रविवार से ही यहां वाहनों की आगमन पर रोक लगा दी गई है। लोग लगभग 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर इन पहाड़ी रास्तों से यहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के प्राकृतिक शिवलिंग का दर्शन कर रहे हैं तथा शिव भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा गुफा के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसके लिए फिलहाल 30 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए हैं। साथ ही कई तरह के नागरिक सुविधाओं का भी व्यवस्था किया गया है।
सावन की पहली सोमवारी में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा सिंहेश्वर नाथ धाम
सावन की पहली सोमवारी को लेकर मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ स्थान में महादेव की भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह डेढ़ बजे सरकारी पूजा में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार, मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह और डीडीसी अनिल बसाक सहित बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों ने बाबा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्घा के माध्यम से जल चढ़ाया। क्या बच्चे, क्या बूढ़े क्या पुरुष क्या महिला सभी बाबा के जलार्पण के लिए बेताब दिखे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम करते हुए बाबा को जल अर्पित किया।

भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है
वहीं भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात दिखे। पूरे मंदिर कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और नियंत्रण कक्ष से हर कोने की निगरानी की जा रही है। मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती और हेडक्वाटर डीएसपी मनोज मोहन खुद व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। वहीं बाबा को जल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि महादेव की लीला अपरंपार है, बाबा अंतर्यामी हैं। बाबा सिंहेश्वरनाथ को जल चढ़ाने से हमारी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
रोहतास में पायलट बाबा आश्रम में पंच दसनाम जूना अखाड़ा के द्वारा सोमनाथ मंदिर में स्फटिक की शिवलिंग अवस्थित है
बिहार के रोहतास में पायलट बाबा आश्रम में पंच दसनाम जूना अखाड़ा के द्वारा सोमनाथ मंदिर में स्फटिक की शिवलिंग अवस्थित है और ऐसी मान्यता है कि स्फटिक की शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं उस पर जलाभिषेक करने से शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। दअरसल, ऐसी मान्यता है कि खासकर सावन के महीने में स्फटिक के शिवलिंग का दर्शन मात्र से ही भक्तों का पाप धुल जाता है। सावन के महीने में स्फटिक के शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना करने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

सासाराम के पायलट बाबा आश्रम के सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
आपको बता दें कि आज सावन की पहली सोमवारी है और ऐसे में सासाराम के पायलट बाबा आश्रम के सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा ने इस मंदिर एवं शिवलिंग की स्थापना की थी। मंदिर का निर्माण काफी सुंदर तरीके से किया गया है। पूरे मंदिर के आंतरिक परिसर में स्थित 54 खंभों में देवी देवताओं की प्रतिमा अवस्थित है। जो अपने आप में इस मंदिर की दिव्यता और भव्यता को दर्शाती है।
आरा के सिद्धनाथ मंदिर में लंबी कतार
सावन की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर भोजपुर जिले के आरा स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस प्राचीन मंदिर का इतिहास बेहद खास है। माना जाता है कि इसका सीधा संबंध भगवान राम से है, जिससे इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। वहीं सावन की पहली सोमवारी के दिन भोजपुर के अलग-अलग शिवालय में आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आरा के बुढ़वा महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु शिवालय में जाकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं।

पटना सिटी के शिवालयों में प्रथम सोमवारी के दिन जलाभिषेक व रुद्राभिषेक, मंदिरो में लगा भक्तों का अपार भीड़
पटना सिटी क्षेत्र के शिवालयों में आज पहली सोमवार के दिन भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। प्रथम सोमवारी के दिन महादेव को जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने के लिए लोग लाइन में लगकर खड़े दिखे। काफी संख्या में महिलाएं, युवा और पुरुष भी शिव मंदिर में पहुंचे हैं। लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। पटना सिटी के प्राचीन मंदिर वेकठधाम गौरी शंकर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर और पीतांबरा मंदिर अन्य शिवालियों में भक्तों की अपार भीड़ लगी है। वहीं प्रशासन की तरफ से मंदिरों में गस्ती लगाई जा रही है और निगरानी की जा रही है। वहीं स्वयंसेवी संस्था ने भी कामान संभाल रखा है। भक्तजनों को किसी तरह का संकट ना हो और लाइन लगाकर भक्तों को महादेव का दर्शन करवाया जा रहा है। सुबह से ही सोमवारी होने के चलते भक्तों की अपार भीड़ लगी है। वहीं सभी कोई अपने महादेव को मनाने में व्यस्त है।

सावन की पहली सोमवारी को लेकर भागलपुर में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह
आज सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। खासकर, भागलपुर जिले के अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगा जल भरकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं। कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं की टोली गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रही है। कांवडियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोर नाविक और एसडीआरएफ टीम की तैनाती की है। आज दो लाख से ज्यादा कांवरियों के जल उठाने का अनुमान है। सवा लाख से ज्यादा कांवरिया बैद्यनाथ धाम गए हैं। आज गंगा घाट भगवामय हो गया है।

सावन माह की पहली सोमवारी को मोकामा के सभी शिव मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब
सावन माह की पहली सोमवारी को मोकामा के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धा, आस्था और विश्वास की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों ने गंगाधर महादेव और नीलकंठ महादेव पर जलाभिषेक किया। हर तरफ माहौल शिवमय हो गया। भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख शांति की दुआ मांगी। कहा जाता है कि प्रथम सोमवारी को शिव की आराधना से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।

सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
भागलपुर जिले कै सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के पहले सोमवारी को लेकर उत्तरवाहिनी गंगा लाखों शिव भक्तों एवं कांवरियों ने हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय मय हो गया। बताते चलें कि पहले सोमवारी को लेकर सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट में शिव भक्तों एवं कांवरियों की भीड़ उमड़ गई थी। जो शिव भक्तों एवं कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचकर हर हर महादेव बोल बम के जयकारे लगाते हुए उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर अजगैबीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में गंगा जल चढ़ाते हुए अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी और लाखों कांवरिया अजगैबीनाथ धाम से देवघर स्थित बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए हर-हर महादेव बोल बम के जयकारे के साथ पैदल व वाहन से रवाना हुए।

सावन माह में चार सोमवार होना शुभ माना गया है – भक्त
भक्तों ने बताया कि सावन माह में चार सोमवार होना शुभ माना गया है। चार सोमवार पूजा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होने पर सभी शिव भक्तों को फल की प्राप्ति होती है। इस लिए आज के दिन लाखों भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएं है। इसको जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाट में पुलिस बल, महिला पुलिस बल, ग्राम रक्षा दल और एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। भागलपुर जिले कै सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के पहले सोमवारी को लेकर भक्तों की भीड़ अहले सुबह से मंदिर परिसर में जुट गई। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था एक अहम रोल प्ले करता है। भीड़ को देखते हुए खुद भागलपुर एसएसपी हृदयकांत सुल्तानगंज पहुंच कर पूरे भीड़ पर नजर रखे हुए थे ताकि भक्तों को कोई परेशानी ना हो।
यह भी पढ़े : चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भारी भीड़
संतोष कुमार, सलाउद्दीन, रमण कुमार, रवि कुमार, नेहा गुप्ता, उमेश चौबे, राजीव रंजन, विकाश कुमार और श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट
Highlights