बांका : बांका जिले के अमरपुर शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या आम बनी रहती थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर एसडीम अविनाश कुमार की अगुवाई में मंगलवार दिन के करीब 11 बजे भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ अतिक्रमण हटाने हेतु अमरपुर शहर के गोला चौक पहुंचे। साथ में यातायात डीएसपी नीरज कुमार मौजूद थे। भारी संख्या में पुलिस बल, जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार स्वयं अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली करने लगे।
मौके पर अतिक्रमण किए गए भूमि पर अवैध निर्माण बांस बल्ला व छप्पर को जेसीबी मशीन से ढाह कर खाली कराया गया। गोला चौक से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान पुरानी चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचा जहां दर्जनों की संख्या में अतिक्रमित जगह पर चलाए जा रहे दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नगर पंचायत के कर्मियों के द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त बांस बल्ला, छप्पर आदि सामानों को भी जब्त कर लिया गया। वहीं नगर पंचायत सहित यातायात थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी के द्वारा विभिन्न दुकानों से करीब 10 हजार रुपया का जुर्माना भी वसूला गया।
यह भी देखें :
एसडीम अविनाश कुमार ने बताया कि आए दिन शहर में जाम की समस्या की शिकायत जिलाधिकारी को मिल रही थी जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई दुकानदार पुनः उस जगह पर अतिक्रमण कर दुकान चलाता है तो जुर्माने के साथ विधि संवत कार्रवाई करने को निर्देशित कर दिया गया। जिसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस भी निर्गत किया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी, कर्मी व पुलिस बल उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : हाइवा के चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत
दीपक कुमार की रिपोर्ट