Hazaribagh : हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से अधिष्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के बंद रहने और आए दिनों लगातार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सीय लापरवाही की गंभीर समस्या को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनसे जुड़े रंजन चौधरी ने गुरुवार को हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय से उनके समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विशेष मुलाकात की और जनहित में जरूरतमंद मरीजों के लिए तत्काल इसपर स्नाज्ञान लेते हुए उचित कारवाई करने का आग्रह किया ताकि किसी जरूरतमंद मरीज की समय पर जिंदगी बचाई जा सके।
उपायुक्त ने किया आश्वस्त, जल्द सुचारू होगा ऑक्सीजन प्लांट, डीएमएफटी से होगा मेंटेनेंस
रंजन चौधरी ने उपायुक्त नैंसी सहाय को बताया की महीनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बंद है जिससे विभिन्न वार्डों के बेड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित हो रही है। कई बार अत्यधिक ऑक्सीजन के जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण रिम्स रेफर कर दिया जाता है। रंजन चौधरी के द्वारा उपायुक्त नैंसी सहाय को संज्ञान में दिए जाने के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने उन्हें आश्वस्त किया की ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस का विकल्प तलाशा जा चुका है और जल्द ही इसे सुचारू करके डीएमएफटी के तहत इसका मेंटेनेंस किया जाएगा ताकि ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित ना हो।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समय पर चिकित्सकों के वार्डों में राउंड और ओपीडी ड्यूटी पर भी
नजर इनायत करने का आग्रह रंजन चौधरी ने उपायुक्त नैंसी सहाय से किया ताकि मरीजों को समुचित इलाज और समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। सांसद मनीष जायसवाल से जुड़े रंजन चौधरी ने पीएसए ऑक्सिजन प्लांट चालू होने तक मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार से आग्रह किया कि अस्पताल के सभी वार्डों में पर्याप्त मात्रा में जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि वार्डों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी और जल्दी इस संबंध में पुनः लिखित निर्देश जारी किया जाएगा ।