अररिया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी नौ नवंबर को दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरा चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को आएगा। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से धुंआधार प्रचार की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी नौ नवंबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अररिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

विकसित बिहार’ का निर्माण BJP-NDA की शीर्ष प्राथमिकता है – CM योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। विकसित बिहार’ का निर्माण बीजेपी-एनडीए की शीर्ष प्राथमिकता है। आत्मविश्वास से भरा यह नया बिहार है, जहां विकास की गति और सुशासन की गारंटी साथ चलती है। नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूं।

महागठबंधन के लोग लालच देने का कर रहे हैं प्रयास, नौकरी के नाम पर बहकाने का प्रयास – CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि वो आपको लालच देने का प्रयास कर रहे हैं, नौकरी के नाम पर बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। जिन लोगों का अतीत कलंकित है, काला है, उन लोगों पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है। ये लोग विकास नहीं करेंगे, ये फिर से बिहार के विकास को जंगलराज में बदलने का पाप करने वाले लोग हैं। ये कांग्रेस और राजद के लोग रामद्रोही हैं।

RJD सरकार में 60 से अधिक नरसंहार, 20 हजार से ज्यादा अपहरण हुए – योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने राजद के शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि उनकी सरकार में 60 से अधिक नरसंहार हुए और 20 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे। लेकिन हमारे नीतीश बाबू ने 2005 से बिहार की तस्वीर बदलकर तेजी से विकास कार्य किया है। वहीं यूपी के सीएम को देखने के लिए बेतहासा भीड़ उमड़ी थी। धर्मगंज मेला ग्राउंड में उत्साहित जनता ने मैदान में बुलडोजर को भी सजा रखा था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिकटी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय मंडल के लोगों से वोट मांगा और कहा कि जंगलराज से मुक्ति के लिए विजय मंडल को वोट जरूर करें।

यह भी पढ़े : योगी की हुंकार, कहा- विकास और विरासत का संगम, अपराधियों के लिए बुलडोजर ही जवाब
मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights


