इंडी गठबंधन की बैठक पर मंत्री संजय ने कहा- नीतीश ने 2 बातें रखी, जनवरी तक किजिए सीट शेयरिंग

पटना : बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने आज जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय झा ने कहा कि आज स्पष्ट कर देता हूं कि करीब सवा तीन घंटा मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने दो बातें रखी है। जिसमें नीतीश ने कहा कि सीट शेयरिंग जनवरी तक कीजिए। चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो।

संजय झा ने आगे कहा कि ये बिल्कुल गलत है। प्रेस ब्रीफिंग में नीतीश कुमार वहां नहीं थे, बिल्कुल झूठ बात है, सीएम नीतीश वहां से नमस्कार करके निकले। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम आने पर संजय झा ने कहा कि ये बात आई थी पर कांग्रेस को अब देखना है। हम सूत्रधार रहे हैं। नीतीश कुमार शुरू से कह रहे हैं कि हम किसी पोस्ट के दावेदार नहीं है। सबको एकजुट करके विपक्ष का एक नेता हो। पूरे मीटिंग के बाद हमलोग निकले हैं। कोई नाराजगी नहीं है। सीएम नीतीश कहते रहे हैं कि जनता के लिए क्या करना चाहते है वो नैरेटिव हो। जनवरी तक सीट शेयरिंग तय कर लेनी है।

वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश सबको स्पेस देते रहे हैं। हरेक धर्म के लोग जदयू में हैं। हरेक बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी होता है। समय सीमा पूरी हुई है, इसलिए मीटिंग हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बदलने जाने को संजय झा ने इनकार किया। सांसद सुनील कुमार पिंटू को लेकर संजय झा ने कहा कि वो हमारे पार्टी के सांसद हैं। सीएम ने सभी सांसदों से मुलाकात की थी उसमे वो थे।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: