पटना : भाजपा नेता मुन्ना शुक्ला की मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की हत्या पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि शाम तक रुकिए अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा है की हमेशा की इस तरह की घटनाओं में राजद के नजदीक लोगों का हांथ रहता है, वह शाम तक पता चल जाएगा। वहीं बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी पर धमकाने एवं बात ना सुनने के मामले में उन्होंने कहा है कि अक्सर जदयू एवं भाजपा के विधायकों की भी यही शिकायत रहती है लेकिन पुलिस प्रशासन उसी का सुनता है जो सच हो।
यह भी पढ़े : Patna में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट