एक ओर बिहार में शराबबंदी, दूसरी ओर बस में बैठे 4 यात्री शराब के नशे में धुत, गिरफ्तार

सुपौल : कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन त्रिवेणीगंज में बस में बैठे यात्रियों की जब जांच हुई तो उसमें चार शराबी निकले.  बिहार में शराब बंदी को पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए प्रशासन कड़ी चौकसी बरत रही है. इसी कड़ी में गुप्त सुचना के आधार पर मधेपुरा जिले के शिघेस्वर से सिल्लीगुड़ी जाने वाली बस की पुलिस ने तलाशी ली. जिसमें चार लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई. बता दें कि बस में करीब 57 यात्रियों से सवार थे.

जानकारी के मुताबिक बस भाड़ा पर सिल्लीगुड़ी से मधेपुरा के सिंघेश्वर में एक शादी समारोह में सभी लोग आये हुए थे. शादी समापन के बाद सभी यात्रियों से भरी बस सिलीगुड़ी के लिए रवाना होने वाली थी. बस में सवार कई यात्रियों के शराब पीने के भनक अनुमंडल प्रशासन एसजेड हसन को लगी. जिसकी जानकारी जदिया थाना प्रभारी को सूचना दिया गया. मौके पर जदिया थाना प्रभारी ने दल बल के साथ भरी बस को थाने के समीप रोक दिया. उसी दौरान अनुमंडल पदाधिकारी और त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच गए. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के सामने पुलिस ने बस पर बैठे सभी महिला और पुरुष यात्रियों की बारी- बारी से शराब पीने की बर्थलेजर से जांच की. जिसमें चार लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने बस में बैठे यात्रियों की बैग और बस की डिक्की सहित तलाशी ली गई उसी दौरान दो लागों के बैग से एक शराब की बोतल और एक प्लास्टिक के बोतल में शराब बरामद हुआ. पुलिस चारों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है. बस में बैठे अन्य यात्रियों सहित बस को छोड़ दिया. मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शराब पिए हुए चारों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट : रोबिन

अब शराबियों पर रहेगी गुरुजी की नजर, विपक्ष ने बताया तुगलकी फरमान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 16 =