Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

अगला CM बनने के सवाल पर Jagarnath Mahato ने Hemant को लेकर कह दी बड़ी बात

हेमंत सोरेन से बढ़िया नहीं हो सकता कोई सीएम- जगरनाथ महतो

रांची : झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. कई अटकलों का बाजार भी गर्म है.

इन्ही के बीच मुख्यमंत्री की रेस के सवाल पर मंत्री जगरनाथ महतो ने जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से बढ़िया कोई सीएम नहीं हो सकता है.

हमारे पास पर्याप्त सख्यां में विधायकों का समर्थन है.

वहीं झारखंड में बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम आवास में यूपीए की बैठक बुलाई गई है.

जिसमें सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई नेता पहुंचे हैं. विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

राजनीतिक हलचल तेज है – अभी तक ये विधायक पहुंचे सीएम आवास

जिसमें झामुमो के विधायक नलिन सोरेन, सत्य कुमार सोनू, जगन्नाथ महतो, मथुरा प्रसाद महतो, समीर महंती,

रामदास सोरेन, संजीत सरदार, मंगल कालिंदी, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, सुखराम उरांव, बैजनाथ राम पहुंच गये हैं.

वहीं कांग्रेस से बादल पत्रलेख, दीपिका पांडे, कुमार जय मंगल, बन्ना गुप्ता, शिल्पी नेहा तिर्की,

भूषण बाड़ा, पूर्णिमा नीरज सिंह और राजद से सत्यानंद भोक्ता सीएम आवास पहुंच गये हैं.

खतरे में हेमंत सोरेन की कुर्सी

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है.

लाभ का पद मामले में सुनवाई के बाद, भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है.

हेमंत सोरेन पर झारखंड का मुख्यमंत्री रहते हुए,खुद और अपने भाई के नाम पर खनन पट्टा जारी करने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायिकी पर फैसला हो गया है? सिर्फ घोषणा होनी बाकी है. इसलिए अब सभी की निगाहें राजभवन की ओर टिकी हैं. हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता बचेगी या नहीं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

राज्यपाल लेंगे चुनाव आयोग की सिफारिश पर आखिरी फैसला

खबर ये है चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन की सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश कर दी है. चुनाव आयोग की सिफारिश पर आखिरी फैसला राज्यपाल को लेना है. चुनाव आयोग का फैसला क्या है इस बात की सूचना अभी सीएम आवास तक नहीं पहुंची है. चुनाव आयोग की सिफारिश को लेकर राज्यपाल रमेश बैस आज कोई ब़ड़ा फैसला कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन को जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 9ए उल्लंघन का दोषी माना गया गया है. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...