रांचीः नीति आयोग की बैठक से वापस लौटे सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. साथ ही पिछड़ो के आरक्षण की मांग भी रखी गई है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि राज्य का विकास होगा, तभी देश का विकास होगा. ऐसे में राज्य को भी गांव पर ध्यान रखना होगा. गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा.
वहीं जब नए संसद भवन के उद्घाटन पर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा की आपने ये क्यों नहीं पूछा की पहलवानों के साथ आज क्या हुआ.
शनिवार को नीति आयोग की 8वीं बैठक दिल्ली में हुई थी. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसमें शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को बुलाया गया था.
प्रगति मैदान में हुई इस बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047: टीम इंडिया की भूमिका था. बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा और निवेश, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, कौशल विकास और गति शक्ति समेत प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई.