Friday, September 5, 2025

Related Posts

मां वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा- मां तो मां होती है, शब्द सुनकर मिलता है सुकून

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां वाले बयान पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज मीडिया के सामने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मां तो मां होती है। मां शब्द सुनकर ही सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। किसी भी की मां को अनादर शब्द से नहीं बोलना चाहिए। हमलोग इसके पक्षधर नहीं है और ना हीं हम लोगों के संस्कार में यह है। रेवन्ना के प्रचार में नरेंद्र मोदी जाते हैं, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलते हैं। सोनिया गांधी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाया

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया। मुझे भाजपा के विधायकों ने मां बहन की गाली सदन में देने का काम किया। जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान को सड़क पर नंगे घूमने की बात कह रहा था। उसको भाजपा पार्टी ज्वाइन करवाती है और सम्मानित करती है। तब प्रधानमंत्री कहां थे। देश और बिहार की जनता सब जानती और समझती है।

यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री तो विदेश में थे। इतने दिन हो गए यह बात आए हुए भारत आए हैं। उनको रोना आया और विदेश में ठहाके लगा रहे थे। सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल तो ऐसे ही बंद हो जाता है। भाजपा डरी हुई है। जो वाटर अधिकार यात्रा में जनसैलाब और समर्थन मिला है। इनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन हैं।

तेजस्वी ने ढाई घंटे तक की पार्टी नेताओं संग की बैठक

तेजस्वी यादव भी आज पटना में एक्टिव दिखे। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की। तेजस्वी के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में तमाम नेता शामिल हुए। करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली है।

सभी लोग चुनाव की तैयारी में लग जाएं – तेजस्वी यादव

बताया जाता है कि इस ढाई घंटे की बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई है। तेजस्वी यादव ने नेताओं से कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में लग जाएं। चुनाव को देखते हुए राजद जिलों में जल्द बड़े कार्यक्रम शुरू करेगी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है उनका नाम जुड़वाना है और जो फर्जी लोग हैं उनका नाम हटवाना है।

सीटिंग विधायकों से जाना क्षेत्र का हाल

दूसरी ओर जो घोषणाएं तेजस्वी की ओर से की गई हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता हुई। तय किया गया कि नीतीश सरकार के वादाखिलाफी की बातों को जनता के बीच रखना है। सीटिंग विधायकों से तेजस्वी यादव ने जाना कि उनके इलाके में जनता का फीडबैक कैसा है। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इलाकों में फीडबैक कैसा आ रहा है इसको लेकर भी बातचीत हुई है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद अब राजद अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत कर आगे की तैयारी कर रही है। बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हर दल की ओर से बैठकों का दौर जारी है।

यह भी पढ़े : PM ने VC के जरिए बिहार जीविका निधि साख सहकारी संघ का किया शुभारंभ, मोदी ने कहा- मां का अपमान… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe