भागलपुर/सुल्तानगंज/बांका : सावन की तीसरी सोमवारी आज यानी 28 जुलाई को है। श्रद्धालु सुबह से ही शिवालय में जाकर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल उठाकर देवघर रवाना हो रहे हैं। बिहार सहित देश के हर जगहों से लोग सुल्तानगंज पहुंचकर गंगा में स्नान कर जल लेकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं।
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में शिवभक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है
वहीं सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में शिवभक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम और नमामि गंगा घाट पर जुटे हैं। श्रद्धालु सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर कांवड़ में पवित्र जल भर रहे हैं और बोल बम का जयघोष करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक पूरा इलाका हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज रहा है। कांवरियों की लंबी कतारें केसरिया वस्त्र और माथे पर चढ़ती आस्था की लहरें इस धार्मिक उत्सव को अद्वितीय बना रही हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा हैं। बच्चे, युवा और वृद्ध हर वर्ग के शिवभक्त अपनी श्रद्धा के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
सुल्तानगंज में सुबह से ही अजगैबीनाथ मंदिर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है और आज तीसरी सोमवारी है। सोमवार का दिन शिव का अधिक प्रिय दिन होता है। यही वजह है कि श्रद्धालु सोमवारी व्रत करते हैं। यही वजह है कि देवघर हो या गांव कस्बों के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं से पटा रहता है। ऐसे में तीसरी सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर में भी सुबह से बाबा पर जलार्पण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर का जायजा न्यूज 22स्कोप की टीम ने लिया।

BSF में मामा की नौकरी लगी… पूरा परिवार दंडवत चल पड़ा ‘बाबाधाम’
आज के समय में जहां रिश्तों की अहमियत कम होती जा रही है। वहीं बांका के इस कांवरिया पथ पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका दिल छू लिया। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा निवासी मंगल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर दंडवत करते हुए बाबा नगरी देवघर की ओर बढ़ते नजर आए। उनके साथ थे बेटा राज कुमार और बेटी आरती कुमारी। वजह भी खास है। मामा रोहित कुमार की बीएसएफ में नौकरी लग गई।

पूरा परिवार ने बाबा भोलेनाथ से मांगी थी मन्नत
आपको बता दें कि परिवार ने बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी कि अगर मामा की नौकरी लग जाएगी, तो पूरा परिवार दंडवत करते हुए देवघर जाएगा। आज वहीं मन्नत पूरी करने के लिए ये परिवार तपती धूप और कठिन राह को पार करते हुए बाबा धाम की ओर बढ़ रहा है। मंगल सिंह बताते हैं कि पिछले 12 सालों से वे देवघर की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इस बार यह यात्रा उनके लिए बेहद खास है। क्योंकि इसमें उनके बच्चों का समर्पण और रिश्तों की सच्ची ताकत छिपी है। बाबा भोलेनाथ के भक्तों के इस अनोखे जज्बे को देखकर एक ही बात जुबां पर आती है। सच्ची श्रद्धा और मजबूत रिश्ते कभी खत्म नहीं होते।
यह भी देखें :
सावन की तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी लाखों कांवरियों की भीड़
सावन की तीसरी सोमवारी पर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। पहलेजाघाट से जल लेकर पहुंचे लाखों कांवरियों ने रात के 12 बजे से जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं, बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारे से पूरा मुजफ्फरपुर इलाका गुंजायमान हो रहा हैं। मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जा रहा है। श्रद्धालु सोनपुर के पहलेजाघाट से जल लेकर लगभग 80 किलोमीटर दूरी तय करके मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं।

कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए – SSP सुशील कुमार
इस साल भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सभी इंतजाम किए गए हैं। सैंकड़ों की संख्या में सेवा दल के सदस्य, प्रशासनिक और पुलिस जवान को भी लगातार कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार कैमरा और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़े : सावन की दूसरी सोमवारी पर जिलों के मंदिरों में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
राजीव रंजन, श्वेताबंर कुमार झा, दीपक कुमार और संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights