पटना: बिहार के चुनावी वर्ष में प्रवेश करते ही केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आयेंगे। वे पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित अत्याधुनिक टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मधुबनी पंचायती राज दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में PM भाग लेंगे और देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ग्रामीण विकास के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।
Highlights
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे PM
राजधानी पटना में स्थित पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा और अधिक यात्रियों की आवाजाही को लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया टर्मिनल का निर्माण किया गया है। नए टर्मिनल में वेटिंग हॉल, आधुनिक सिक्यूरिटी सिस्टम के साथ ही अधिक लोगों की क्षमता की सुविधा दी गई है। इस टर्मिनल के शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेंगी और बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेंगी।
पंचायती राज दिवस
हर वर्ष 24 अप्रैल को भारत में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर इस वर्ष मधुबनी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और वे मधुबनी से देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के विकास के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।
बता दें कि 29 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अमित शाह 29 मार्च को राजधानी पटना में भाजपा कोर कमिटी के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वे बापू सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक में भाग लेने के बाद गोपालगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – CM ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का किया शुभारंभ