आमजन रहेंगे किसके भरोसे जब Patna में पुलिसकर्मी ही नहीं हैं सुरक्षित

Patna

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इस बार अपराधियों ने पुलिस को उनके ही घर में चोरी कर एक बड़ी चुनौती दे डाली है। अपराधियों ने राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब पांच लाख रूपये के जेवर समेत कई सामान की चोरी कर ली।

घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित जमुना अपार्टमेंट के समीप की है जहां अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी के घर को अपना निशाना बनाया और फ्लैट से करीब पांच लाख रूपये के गहना के साथ ही कई अन्य बहुमूल्य चीजों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि फ्लैट के लोग कहीं गए हुए थे और फ्लैट खाली था।

मामले में पीड़ित की मानें तो चोरों ने घर में रखा लाइसेंसी हथियार छोड़ दिया है जबकि अन्य सामान और जेवरात की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    West Bengal की घटना पर पटना की छात्राएं उतरी सड़क पर, बनाया मानव श्रृंखला

पटना से चंदन तिवारी से रिपोर्ट

Patna Patna

Patna Patna

Share with family and friends: