एक बार फिर से रायपुर के लिए निकला विधायकों का काफिला, खतरे में हेमंत सरकार?

Ranchi- खतरे में हेमंत सरकार- झारखंड की राजनीति में जारी तमाम कयासबाजियों के बीच

एक बार फिर से विधायक और मंत्रियों के द्वारा झारखंड छोड़ने की खबरें सामने आ रही है.

दावा किया जा रहा है कि यूपीए के तमाम विधायकों को रायपुर एयर लिफ्ट करना शुरु कर दिया गया है.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, सीता सोरेन, अंबा प्रसाद,

शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई विधायाकों का बैग और बैगेज रांची एयरपोर्ट पहुंच चुका है.

Jharkhand political drama- पहले भी आ चुकी है इस तरह की तस्वीर

यहां बतला दें कि दो दिन पहले भी इस तरह की खबरें चली थी,

विधायकों को काफिला तीन बसों में सवार होकर राजधानी रांची से निकला था,

लेकिन ये सारे विधायक झारखंड से बाहर नहीं जाकर लतरातू डैम का आनन्द लेने लगे थें,

और शाम होते ही विधायकों का काफिला रांची लौट आया था.

यहां यह भी बतला दें कि मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि

खनन आंटवन मामले  में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द कर दी है,

इस खबर को हवा मिली भाजपा सांसद निशीकांत दुबे के एक ट्वीट से,

लेकिन अब तक इस दावे का कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

सबसे बड़ी बात राज्यपाल भवन की ओर से भी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जबकि हेमंत सरकार की ओर से किसी भी संभावित फैसले से निपटने की तैयारियां की जा रही है,

विधायकों के साथ बैठकों का दौर जारी है. झामुमो और कांग्रेस की ओर से  दावा किया जा रहा है कि

हम किसी भी चुनौती का मुकाबला करने को तैयार हैं,

सारे विधायक एकजुट हैं, सरकार पर कोई खतरा नहीं है.   

विधायकों को बाहर भेजना कोई नयी परिपाटी नहीं- हेमंत सोरेन

Share with family and friends: