रांची: राजधानी में एक बार फिर जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। रूक्का डैम के प्लांट गेट के पास राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शनिवार को शहर की चार लाख आबादी को पानी नहीं मिला।
इसे भी देखे: झारखंड के 12 जिलों में पारा 7° से नीचे, 3.8° के साथ गुमला सबसे ठंडा
पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मेन पाइप, प्लांट के मेन गेट के पास वाटर लाइन पाइप और जेएनएनयूआरएम योजना से बिछाई गई राइजिंग पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इसे देखते हुए रूक्का प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का निर्देश दिया है। मरम्मत कार्य को लेकर सुबह में जलापूर्ति बूटी मोड़, कोकर, कांटाटोली, नामकुम, बहुबाजार, चुटिया, एमजी रोड, अपर बाजार, रातू रोड, पहाड़ी मंदिर, आर्यपुरी, इन्द्रपुरी सहित अन्य इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसे भी देखे:20 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी से जुड़ी फाइल भी गायब
रूक्का प्रमंडल के कार्यपालक चंद्रशेखर ने बताया कि देर रात तक क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का काम चलेगा। मरम्मत सही ढंग से नहीं हो सका तो रविवार को भी जलापूर्ति होने की संभावना कम है।
बंद कर दी गई, जो देर रात तक बंद रही। ऐसे में टाइन लाइन, रातू रोड लाइन और जिला स्कूल लाइन सहित रूक्का से किसी भी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई।