Pakur में एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. इस बार चोरों ने नगर थाने इलाके के आनंदपुरी कॉलोनी के एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह चोरी की वारदात आनंदपुरी कॉलोनी स्थित सुदर्शन सिंह के घर पर हुई है. सुदर्शन सिंह इलाज के सिलसिले में शहर से बाहर गए हुए हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी कर रफू चक्कर हो गया.
Pakur News: सीसीटीवी के कारण पता चला पूरा मामला
इस बात की जानकारी सभी को तब चली जब सामने वाला पड़ोसी किसी कारणवश अपना सीसीटीवी चेक कर रहा था. तभी उनकी नजर सामने वाली घर में हो रही हलचल पर पड़ी. जब उन्होंने सीसीटीवी के विडिओ को आगे बढ़ाकर देखा तो, पता चल की चोर उस घर में चोरी कर रहे थे. पड़ोसी ने इस मामले की जानकारी सुदर्शन सिंह को और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर जांच शुरू कर दी है.
पाकुड़ से संजय सिंह की खबर…
Dhanbad News: मटकुरिया गोली कांड के फैसले की तारीख टली, जानें कब होगी अगली सुनवाई
Highlights
