कैमूर : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर 2025 को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अधौरा थाना क्षेत्र के चोरपनिया गांव निवासी कृष्ण कुमार पिता वीरेंद्र यादव है।
घर में इंद्रदेव उर्फ बबलू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी
आपको बता दें कि मामला पूर्व में भभुआ वार्ड नंबर-10 चकबंदी रोड स्थित किराए के एक घर में भगवानपुर तोड़ी गांव के रहने वाले इंद्रदेव उर्फ बबलू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने उसे फंदे से लटकाकर मारने की कोशिश की थी। घटना के बाद मृतक की मां गीता देवी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और वारदात में उसका सीधा हाथ पाया गया – भभुआ SDPO मनोरंजन भारती
पुलिस जांच में पता चला कि बबलू और आरोपी कृष्ण कुमार के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और वारदात में उसका सीधा हाथ पाया गया। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को उसके गांव चोरपनिया से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़े : PACS अध्यक्ष के बेटे को गोली मारने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


