गिरिडीह में सीएसपी संचालक से लूटपाट का खुलासा, एक गिरफ्तार

गिरिडीह

गिरिडीह. सीएसपी संचालक से बीते 12 अगस्त को हुए लूटपाट मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि, औरयाटांड में बीते 12 अगस्त को सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव पर गोली मारकर जख्मी कर पैसा लूटना मामला सामने आया था।  इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

गिरिडीह में सीएसपी संचालक से लूटपाट का खुलासा

मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देष पर सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और छापेमारी की गयी। इस छापेमारी के दौरान बीते 15 अगस्त को रामगढ़ के पतरातु भुरकुण्डा ओपी का रहने वाला साजन अंसारी उर्फ शाहीद अंसारी नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है एवं बताया है कि वह अमन साहु गिरोह से जुडा हुआ है तथा इस घटना को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाची बाइक एवं उजले रंग की हीरो एक्ट्रीम बाइक को बरामद किया है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा तथा लूटे गये रुपये बरामदी हेतु गठित एसआईटी टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार इस अपराधी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: