कोडरमा में भीषण सड़क हादसा में एक की मौत, दो और……

कोडरमा में भीषण सड़क हादसा में एक की मौत, दो और......

Koderma- कोडरमा में बीच रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं एक महिला और पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बड़कागांव में शुरू किया जनसंपर्क अभियान 

गैस टैंकर और कार के बीच सीधी टक्कर

यह घटना रांची पटना एनएच 20 पर जेजे कॉलेज के पास घटी है जहां गैस टैंकर और कार के बीच सीधी टक्कर हुई है। टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इस दुर्घटना में कार का पूरा हिस्सा चूर-चूर हो गया।

तीन लोग सवार थे कार में

जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर तीन लोग बिहार की ओर जा रहे थे उसी वक्त कोडरमा के जेजे कॉलेज के पास सामने की तरफ से आ रहे टैंकर से सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।

22Scope News

ये भी पढ़ें-अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों की मांग, दो साल से सुरक्षित जगह और पुनर्वास की हो रही मांग 

अस्पताल पहुंचने के बाद एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दो लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। दोनों में से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं इस मामले में टैंकर चालक ने बताया कि कार की गति बहुत तेज थी और वह उल्टे साइड से आकर टैंकर से टकरा गई जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ है।

 

Share with family and friends: