गहरी नींद में सो रहे परिवार पर वज्रपात, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

गावां (गिरिडीह) : अचानक मौसम में हुए बदलाव और देर रात मुसलाधार बारिश के बीच आसमानी कहर के चपेट में आने से गिरिडीह जिले में दो की मौत हो गयी. जबकि हादसे में एक महिला व बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. गावां थाना क्षेत्र के जमडार के जमुआ में गुरुवार की देर रात एक मिट्टी के घर पर वज्रपात गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में एक बच्चा समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस बाबत बताया गया कि जमडार पंचायत के जमुआ गांव निवासी चौतु मुर्मू (50 वर्ष) पिता स्व चौपन मुर्मू अपने घर में 47 वर्षीय पत्नी मैंनो मंझियांन और 11 वर्षीय पुत्र सुखदेव मुर्मू के साथ एक ही खाट पर सोये हुए थे. गुरुवार की रात लगभग 1 बजे घर पर वज्रपात हो गया, जिसमें चौतु मुर्मू की मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

शुक्रवार की सुबह जमडार मुखिया प्रतिनिधि बलराम मुर्मू बोलेरो वाहन से गावां सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने चौतु मुर्मू को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों को गावां सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इधर गावां पुलिस सीएचसी से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.

आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, दो जख्मी

धनवार : गिरिडीह के धनवार प्रखंड के बलवागढ़ गांव में गुरुवार देर रात को 35 वर्षीय समाजसेवी सतीश यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मुसलाधार बारिश और कड़कड़ते बिजली के बीच सतीश यादव घर से कुछ दूर कच्चे ईंट को ढकने के लिए गया. ईंटों के ढेर को ढकने के दौरान लगातार कड़क रही बिजली की चपेट में सतीश यादव आ गया. जिसे उसकी मौत घटनस्थल पर हो गई. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. तो देखा की मृतक का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ है. इस बीच सुबह धनवार थाना की पुलिस भी पहुंची. दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

रिपोर्ट : मो. चांद/आशुतोष श्रीवास्तव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − five =