Patna– एक ही लक्ष्य एक विचार राष्ट्र का गौरव बने बिहार- मोकामा -गोपालगंज विधान सभा उपचुनाव के पहले राजद में कार्यालय में लगाया गया पोस्टर के मायने तलाशे जाने लगे हैं. दरअसल राजद कार्यालय के इस तस्वीर में एक तरफ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव की तस्वीर लगायी गयी है.
एक ही लक्ष्य एक विचार राष्ट्र का गौरव बने बिहार
इस पोस्टर के माध्यम से 2024 के बाद विकसित भारत के सपने दिखाये जा रहा है. यहां बता दें कि मोकमा और गोपालगंज दोनों ही सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं, राजद का पूरा खेमा के साथ ही जदयू के कार्यकर्ता महागठबंधन की जीत के लिए प्रयासरत है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार में नहीं जाने से सवाल खड़े हो रहे हैं.