पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। घटना बेतिया के शनिचरी चौक के समीप की है जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। घायल की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के रामरेखा गांव निवासी मनोज यादव के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि घायल के भाई के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की है और लाठी डंडे से पीट कर उसे जख्मी कर दिया है।
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। मामले में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान गोली भी चली जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Munger में बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, जलाए जाएंगे इतने लाख दीये
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
West Champaran West Champaran West Champaran
West Champaran