टेंपो और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

सीधी भिड़ंत

घाघरा. थाना क्षेत्र के अरंगी दुलकी नदी पुल के समीप बुधवार को दिन के 4 बजे मोटरसाइकिल व टेंपो की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

टेंपो और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत

जानकारी के अनुसार, टेंपो सवारी लेकर घाघरा से अरंगी की ओर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर घाघरा को ओर आ रहे थे। इसी दौरान टेंपो और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। यहां मोटरसाइकिल सवार सलगी चापी निवासी 25 वर्षीय गौतम महली को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

वही घायलों में जरगाटोली निवासी 22 वर्षीय छोटू उरांव, अरंगी निवासी 35 वर्षीय प्रतिमा देवी, 40 वर्षीय धनेश्वर सिंह, 28 वर्षीय बिरसई उरांव, 24 वर्षीय मनिता देवी व उसका 9 माह बेटा निशांत उरांव शामिल है। वहीं चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रतिमा देवी और धनेश्वर सिंह को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

Share with family and friends: