एनआरआई महिला से 29.94 लाख की ठगी मामले में एक और गिरफ्तार

एनआरआई महिला से 29.94 लाख की ठगी मामले में एक और गिरफ्तार

रांची: साइबर थाना पुलिस, रांची ने डोरंडा की रहने वाली एनआरआई महिला से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर 29.94 लाख की ठगी मामले में एक और अभियुक्त वीरेंद्र को कैथल (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है।

उसे इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर व हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल, सिम कार्ड, एसकेएम मेन्यूफैक्चरर प्रोपराइटर मोंटी के नाम का आधार कार्ड व पैन कार्ड, कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स के आदान-प्रदान और साइबर ठगी से संबंधित व्हाट्सऐप चैट बरामद किया गया है।

इससे पहले भी इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त रविशंकर द्विवेदी उर्फ राजू को गिरफ्तार किया था। क्रिप्टो करेंसी के रूप में मिलता था कमीशन साइबर पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि इस काम को करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी के रूप में कमीशन मिलता था, जो इनके ओकेएक्स एक्सचेंज में बने खाते में प्राप्त होता था।

छानबीन में पाया कि कांड में शामिल तन्त्रू ऑटोमोबाइल्स के नाम पर बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 42745610279 में सिर्फ 12 दिनों में 858 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक करोड़ 77 लाख 77 हजार 572 रुपए का फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसके विरुद्ध देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 53 शिकायतें दर्ज हैं।

Share with family and friends: