Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi Chhath Ghat Alert: छठ पूजा से पहले रांची के 26 घाट खतरनाक घोषित, उतरते ही 7 फीट पानी

रांची में छठ से पहले खतरे की घंटी, 26 घाटों को हाई रिस्क घोषित किया गया। उतरते ही 7 फीट पानी, नगर निगम ने एनडीआरएफ तैनाती की मांग की।Ranchi Chhath Ghat Alert रांची: रांची में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश की है। सामान्य से 51% अधिक वर्षा के कारण शहर के कई तालाबों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसका सीधा असर छठ घाटों की सुरक्षा पर पड़ा है। नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे में 74 घाटों में से 26 को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है। इन घाटों में सीढ़ियों से उतरते ही 7...

Chhath 2025 Travel Rush: Ranchi से Bihar जाने वाली सभी बसें फुल, यात्रियों में मायूसी

छठ 2025 पर रांची से बिहार जाने वाली सभी बसें फुल, टिकट के लिए लंबी कतारें। यात्रियों की बढ़ती भीड़ से बस स्टैंडों पर अफरातफरी का माहौल।Chhath 2025 Travel Rush: बस स्टैंडों पर अफरातफरी, टिकट न मिलने से लोग परेशान रांची से बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी इस बार छठ महापर्व के दौरान बढ़ गई है। राजधानी के खादगढ़ा, रातू रोड और धुर्वा बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों की संख्या सीमित है और सभी बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं। झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन के अनुसार, रांची से फिलहाल लगभग 150 बसें बिहार...

Ranchi Weather Update: 26-27 October को छाये रहेंगे बादल, Jharkhand में फिर बदलेगा मौसम

रांची में 26-27 अक्टूबर को बादल छाये रहेंगे, बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर के कारण झारखंड में 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं।Ranchi Weather Update: झारखंड मौसम अपडेट: रांची में दो दिन तक छाये रहेंगे बादल रांची: समेत झारखंड के कई हिस्सों में 26 और 27 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में झारखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना ऊपरी चक्रवाती तंत्र 24 अक्तूबर...

Article 356 का दुरुपयोग रोकने को लाया गया वन नेशन वन इलेक्शन बिल, नड्डा ने किया खुलासा

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : Article 356 का दुरुपयोग रोकने को लाया गया वन नेशन वन इलेक्शन बिल, नड्डा ने किया खुलासा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार राज्यसभा में बहस के दौरान लोकसभा में पेश वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर खुलासा भी किया।

उन्होंने राज्यसभा में एक विषय पर बहस के दौरान स्पष्ट किया कि Article 356 के दुरुपयोग को रोकने के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन बिल लाया गया है। Article 356 राष्ट्रपति शासन से संबंधित है, जहां राज्यपाल की सिफारिश पर केंद्र राष्ट्रपति शासन लगाती है।

नड्डा बोले – कांंग्रेस ने दुरुपयोग कर Article 356 के स्ट्रक्चर को किया खराब…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि – ‘…कांग्रेस ने Article 356 का दुरुपयोग कर पूरे स्ट्रक्चर को ही खराब कर दिया है। कांग्रेस शासन में कुल 90 बार इस अनुच्छेद का दुरुपयोग किया गया। सबसे ज्यादा इंदिरा गांधी ने 50 बार Article 356 का इस्तेमाल किया। आपातकाल को लोग भूले नहीं है।

…तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 8 बार, राजीव गांधी ने 9 बार और मनमोहन सिंह ने 10 बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया। इसे ठीक करने के लिए ही वन नेशन वन इलेक्शन का बिल लाया गया है।

…कांग्रेस की पूववर्ती सरकारों द्वारा अनुच्छेद-356 के बार-बार किए गए दुरुपयोग के इतिहास को देखते हुए सरकार ने एक देश, एक चुनाव विधेयक लाने का फैसला किया है’।

J P Nadda File Photo
J P Nadda File Photo

राज्यसभा में संविधान पर बहस  के दौरान जेपी नड्डा ने वन नेशन वन इलेक्शन पर दिया अहम वक्तव्य…

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि – ‘…आज आप एक देश, एक चुनाव के विरोध में खड़े हो रहे हैं। आपके (कांग्रेस के ) कारण ही एक देश, एक चुनाव लाना पड़ रहा है. क्योंकि 1952 से 1967 तक देश में एक साथ ही चुनाव होते थे।

…आपने (कांग्रेस ने) Article 356 के इस्तेमाल से राज्यों की चुनी हुई सरकारों को बार-बार गिराया और ऐसा कर आपने कई राज्यों में अलग-अलग चुनाव की स्थिति लाकर खड़ी कर दी।

पश्चिमी पाकिस्तान से आए हुए मनमोहन सिंह, इन्द्र कुमार गुजराल भारत के प्रधानमंत्री बने तथा लालकृष्ण आडवाणी भी पश्चिमी पाकिस्तान से आए थे और वह भारत के उप-प्रधानमंत्री बने… लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पीओके से आया हुआ व्यक्ति जम्मू कश्मीर की विधानसभा का सदस्य नहीं बन सकता था।

…वह पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकता था। यहां तक कि उस व्यक्ति को वोट देने की भी अनु​मति नहीं थी।  नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे ठीक किया और आज जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है’।

J P Nadda File Photo
J P Nadda File Photo

भाजपा के सहयोगी दलों ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का खुलकर किया समर्थन…

एनडीए की सहयोगी पार्टियों तेदेपा, जदयू और शिवसेना ने इस विधेयक का समर्थन किया। तेदेपा पार्टी के सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी ने विधेयक के समर्थन में बोलते हुए लोकसभा में कहा कि –‘…हमारी पार्टी के नेता राष्ट्र निर्माण के समर्थक रहे हैं। हमारी पार्टी का मानना है कि आज तकनीक और मीडिया के युग में चुनाव अभियान क्षेत्रीय नहीं रह गया है और अब इसका असर पूरे देश पर होता है।

..इसलिए पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का फैसला सही है और हमारी पार्टी इसका समर्थन करती है’। जनता दल (यूनाइटेड) ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को देश हित में करार दिया और कहा कि लोकसभा में इसे पेश किए जाने के दौरान कांग्रेस का रवैया बेहद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’  है।

जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि –‘… हमारी पार्टी पहले से ही इस विधेयक के समर्थन में रही है। इस फैसले से लोकतंत्र में मजबूती आएगी एवं सरकार की योजनाओं और नीतियों में निरंतरता बनी रहेगी। साथ ही बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी रोक लगेगी।

…आजादी के बाद कई वर्षों तक देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होते थे लेकिन असमय राज्य सरकारों के पतन और विधानसभाओं के चुनाव की वजह से हर समय देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होने लगे। अगर एक बार फिर से यह लागू होता है तो भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और निर्वाचन तंत्र की निष्पक्षता को बनाए रखने में कारगर साबित होगा।’

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel