आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

खगड़ियाः खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में दो रिश्तेदारों के बीच आपसी हिंसा में मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला

जानकारी के अनुसार यह सारा मामला प्रेम-प्रसंग का है। उसी का विरोध करने में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मानसी थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीं मृतक के पत्नी ने बताया कि रिश्तेदारों ने 7 की संख्या में आकर मेरे पति को पीट-पीट कर मार डाला है। व्यक्ति की हत्या की जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है ।

Share with family and friends: