खगड़िया : खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनाक्रम में पीड़िता महिला ने लिखित आवेदन के जरिए कहा कि परबत्ता बाजार से अपने गांव के चौक पर टेंपो से उतरकर अकेले पैदल अपने घर की ओर जा रही थी, कि जैसे ही भमरा के पास पहुंची कि पहले से मेरे गांव के आरोपी युवक ने मेरा मुंह दबाकर एवं हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती मुझे सुनसान घास लगा खेत में ले गया और मेरा मुंह बंद करके खोल दिया तथा मेरे साथ बलात्कार किया तथा मैं जब जब उठाना चाहती थी, तो मुझे गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देकर बार-बार पटक कर चार-पांच बार बलात्कार किया तथा मेरा बाल भी खींच लिया।
इधर, सूचना प्राप्त होते ही परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी निशा कुमारी आदि अन्य पुलिस दलबल घटनास्थल पर पहुंच विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद कानूनी कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : सावन के पहली सोमवारी पर अगुवानी पहुंचे हजारों शिवभक्त, लगाई आस्था की डुबकियां
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजीव कुमार की रिपोर्ट