मोकामा : शराब तस्करों के द्वारा शराबबंदी के बाद से समानांतर रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के बावजूद तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में आज मोकामा के हाथीदह थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब पुलिस ने की बरामद की है। एंबुलेंस में करीब आधा दर्जन तहखाना बनाकर शराब छुपाया गया था। आधे दर्जन तहखानों को जब एक-एक कर खोला गया तो लगभग 900 लीटर शराब जिसमें चार हजार सात सौ से अधिक टेट्रा पैक व बाकी के 375 मिली लीटर और धारिता की बोतले जब्त की गई।
हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी को पेट्रोलिंग के क्रम में एम्बुलेंस से शराब ढूलाई की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने एंबुलेंस का पीछा किया और पुलिस को देखकर एंबुलेंस तेज़ी से राजेंद्र सेतु की ओर भागने लगा। इसी क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त होकर एक जनरेटर में धक्का मार दिया और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एम्बुलेंस को थाना लाया गया तो सब कुछ सामान्य प्रतीत हुआ लेकिन जब खोल कर देखा गया तो उसमें सीलिंग से लेकर फर्श तक तकरीबन आधा दर्जन तहखाना बनाकर पूरे एंबुलेंस में शराब के दर्जनों कार्टून भरे पड़े थे। जिसमें विभिन्न किस्म के शराब बरामद किए गए हैं, जहां पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। अब अगर एंबुलेंस को इस तरह से अपराधियों और तस्करों के द्वारा बदनाम किया गया तो पुलिस वाले फिर हर एंबुलेंस की चेकिंग करेंगे और इसमें लोगों को ही असुविधा होगी।
यह भी पढ़े : संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला महिला का शव, हिरासत में दो
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट