अब एक क्लिक में घर पहुंचेंगे पंडित जी, गया इस युवक ने…

अब पंडित जी होंगे हाईटेक, एक क्लिक में हो जाएंगे उपलब्ध, चाइनीज ट्रांसलेटर रहे गया के ब्राह्मण युवक ने बनाया वेबसाइट

गया: बिहार में अब अब पंडित जी भी हाईटेक होंगे, और अब आपको पंडित जी को खोजना नहीं पड़ेगा बल्कि वे ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। दरअसल गया के रहने वाले एक ब्राह्मण युवक ने एक वेबसाइट बनाई है जिस पर पंडित जी उपलब्ध होंगे साथ ही तीर्थ स्थल और पूजा विधि समेत कई जानकारी मिलेंगी। हर मौके पर उक्त वेबसाइट पर एक क्लिक में ही पंडित जी उपलब्ध हो जायेंगे। यह वेबसाइट इसी सप्ताह लांच किया जायेगा और यह पूरे देश में काम करेगी।

एक क्लिक में बाबा जी होंगे उपलब्ध
दरअसल शहरों में पूजा या किसी भी शुभ अवसर पर पंडित जी को खोजना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। इसी को देखते हुए गया के एक युवक रंजीत पांडेय ने एक वेबसाइट तैयार किया है जो ओला और उबेर ऍप की तरह काम करेगा। इस वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने आसपास के पंडित जी को खोज और बुला सकेंगे। इस वेबसाइट पर पूरे देश के हर जगह से पंडित जी की जानकारी उपलब्ध होगी और लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।

इस वेबसाइट के माध्यम से पूरे भारत के पंडित जी को जोड़ा जाएगा
इस वेबसाइट से पूरे देश भर से पंडित जी को जोड़ा जायेगा। इसके लिए पंडित जी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पंडित जी को आपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन शुल्क अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।

वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
इस वेबसाइट के माध्यम से पूजा करने के लिए पंडित जी, तीर्थ यात्रा में पंडित जी को ले जाना है तो वह भी उपलब्ध रहेंगे। मंदिर में पूजा करानी है, तो इसके लिए भी संबंधित मंदिर की आथॉरिटी से संपर्क किया जा रहा है। खास बात यह है, कि इस वेबसाइट में पूजा, पूजा सामग्री, टेंपल पूजा, तीर्थ यात्रा, ब्राह्मण भोज, हिंदी कैलेंडर, पतरा, लाइब्रेरी, कुंडली मिलान (शादी विवाह), आरती संग्रह आदि की भी सुविधा दी गई है। यदि कोई पूजा सामग्री चाहते हैं, तो वह भी पंडित जी के माध्यम से मिलेंगे।

ओला उबर की तरह उपलब्ध होंगे पंडित जी
इस संबंध में इस वेबसाइट को बनाने वाले गया के ब्राह्मण युवक रंजीत कुमार पांडेय ने बताया कि भारत के किसी भी कोने में किसी भी तरह की पूजा करनी है तो पंडित जी उपलब्ध रहेंगे। बस एक क्लिक करनी है। कालसर्प दोष, महामृत्युंजय जाप हो या सत्यनारायण कथा हो या अन्य कोई पूजा करनी हो, सब सारी तरह की पूजा के लिए पंडित जी उपलब्ध रहेंगे। हमारा वेबसाइट ओला उबर की तरह काम करेगा। ऐप खोलते ही उसमें जिस क्षेत्र में रहेंगे, वहां से 10 किलोमीटर के दायरे में पंडित जी की सुविधा रहेगी। एड्रेस डालकर अप्लाई करने की जरूरत होगी। गड़बड़ी की आशंका को लेकर भी टीम काम करेगी। यदि कोई ब्राह्मण कमिटमेंट कर नहीं आए, तो हमारी टीम पंडित जी की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें: कुमार सर्वजीत गया तो अभय कुशवाहा होंगे औरंगाबाद से राजद के उम्मीदवार, लालू ने किया फाइनल

मोदी स्टाइल में भी पूजा करने की सुविधा, तीन भागों में बांटा गया है शुल्क
रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि मोदी स्टाइल में भी पूजा करने की सुविधा रहेगी जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा पाठ करते हैं उसी तरह की पूजा करने के लिए भी हमारे वेबसाइट के माध्यम से पंडित जी मिल जाएंगे। तीन भागों में पूजा शुल्क बांटा गया है। उत्तम, मध्यम और कमजोर वर्ग के लिए अलग-अलग पैकेज होंगे। जजमान को इसे सेलेक्ट करना होगा। जो ऑप्शन चुुनेगें, उसी के अनुसार शुल्क लगेगा। रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि बस एक क्लिक करना होगा। हमारी सोच यह भी है, कि पूरे भारत के जजमान और पंडित जी को एक प्लेटफार्म पर लाएं।

ये भी पढ़ें: गया सीट से ताल ठोकेंगे जीतनराम मांझी, जदयू की थी सीटिंग सीट

कौन हैं रंजीत कुमार पांडेय
यह कमाल गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत सिलौंजा गांव के रहने वाले ब्राह्मण युवक रंजीत कुमार पांडे ने किया है। रंजीत कुमार पांडेय ने चाइना से ट्रांसलेटर की डिग्री हासिल की है। चीन में जाॅब भी किया। हालांकि अब इसके बाद एक मोबाइल कंपनी में पदाधिकारी हैं, लेकिन उनका मन सामाजिक कार्यों में ज्यादा लग रहा है। वह अपनी अच्छी खासी कमाई वाली नौकरियां को छोड़कर ब्राह्मण समाज के लिए सोच रहे हैं। इसी सोच की वजह से उन्होंने जजमान और पंडित जी को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए कॉल बाबा वेबसाइट बनाया है।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

 

Home

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
00:00
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी पर क्यों बिफरे हजारीबाग MLA प्रदीप प्रसाद?मंत्री को ले ये क्या कह दिया?
06:59
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी में PM मोदी का पहला संबोधन, हमले के बाद दिए सख्त संदेश
24:43
Video thumbnail
आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जो उनकी कल्पना से भी.. बिहार की धरती से PM मोदी ने कर दिया एलान
03:49
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में PAK उच्चायोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - PAK को...
04:13
Video thumbnail
पहलगाम अटैक को लेकर गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा- "PM मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भ...."
05:11
Video thumbnail
गमगीन माहौल में पहलगाम हमले में मारे गए अधिकारी का शव पहुंचा रांची,कौन कौन एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
06:02
Video thumbnail
बिहार पहुंचे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार मोदी की जनसभा में जानिए CM नीतीश ने क्या कहा
15:25
Video thumbnail
सहायक शिक्षक बहाली को लेकर CTET अभ्यर्थी ने किया बड़ा खुलासा | Jharkhand News | CTET NEWS |
06:14
Video thumbnail
सड़क हादसे में बाबा हेचरी फार्म के मैनेजर की मौत, फार्म के बाहर सड़क पर काम करने के दौरान हुआ हादसा
02:07