रिपोर्टः अरशद रज़ा/ न्यूज 22स्कोप
कैमूर: काले हिरण को मारने मामले में करीब 3 महीना से फरार चल रहे छः अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार अभियुक्त ने हिरन के हत्या में शामिल होने की बात को स्वीकार किया।इसके बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यहां बता दे की यह मामला अप्रैल माह का है।
चैनपुर प्रखण्ड के करजी गांव के बघार में बह रही गेहुआन नदी में पानी की तलाश में आए काले हिरण को गिरफ्तार अभियुक्त और अन्य साथियों द्वारा उसे चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया था।और तत्काल हिरन को गर्दन से ले कर शरीर के अंगों से अलग अलग कर दिया ।
उसके बाद कम्बल में ढक कर गांव कंही बघार में ले जा कर छुपा दिया गया ताकि देर शाम में उसका भोज किया जा सके।तब तक वन विभाग की स्थानीय टीम को काले हिरण के शिकार की सूचना मिल चुकी थी।
वन विभाग द्वारा हिरन को जब्त करते हुए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी।तभी से सभी फरार चल रहे थे।वन विभाग संवेदन शील मामला होने के कारण लागतात पूरे मामले पर नज़र रख रही थी।दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार अभियुक्त अमरदेव गोंड भी करजी गांव का ही निवासी है।जिसे खूफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई।