Municipal Office
पहले से ही जरूरत से काफी अधिक तैनात सफाई कर्मियों की संख्या में सुधार संबंधी सशक्त स्थायी समिति के निर्देश अनुपालन नहीं होने पर बिफरी महापौर। सशक्त स्थायी समिति के चार चार बार के निर्देश की अनदेखी कर डीजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का समिति ने दिया सख्त निर्देश
पश्चिम चंपारण: बेतिया नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। महापौर गरिमा देवी की अध्यक्षता में उनके ही कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से विगत अनेक बैठकों में पारित प्रस्तावों का अनुपालन अब तक नहीं हो पाने पर महापौर सहित अनेक सदस्यों ने सवाल खड़ा किया। महापौर ने कहा कि घारी पर कार्यरत मानव बल के दुरुपयोग को रोकने सहित अनेको निर्देश का अनुपालन नहीं होना गंभीर प्रकार की कर्तव्यहीनता के साथ सक्षम पीठ के आदेश की अवमानना भी है।
महापौर सिकारिया ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 20-20 सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद वार्ड क्षेत्र की मुख्य सड़कों की रात्रि सफाई में अलग से सफाईकर्मी आज से ही तैनात किए जाएंगे। वार्ड में कार्यरत कर्मियों से ही उस वार्ड क्षेत्र के मुख्य सड़को की सफाई दिन में कराई जाएगी।
इसके साथ ही सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार, रोहित कुमार सिकारिया, इंद्रजीत यादव, दीपक कुमार, शकीला खातून आदि सदस्यों ने समिति के निर्णयों की अवमानना का सवाल उठाते हुए कहा कि विगत चार चार बार की बैठक में छावनी स्थित पेट्रोल पंप से ईंधन लेने की स्पष्ट मनाही के बावजूद पूर्ण रूप से पम्प को नहीं बदलना संदेहास्पद है।
नगर निगम क्षेत्र के मध्य पुराने क्षेत्र से एक पेट्रोल पंप और पिपरा स्थित डंपिंग यार्ड के समीप एक पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति शुरू करने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया। इसके साथ ही 15 अगस्त 2024 के बाद छावनी के पुराने पेट्रोल पंप से ईंधन लेने पर इसके ईंधन विपत्र के भुगतान पर रोक लगाई गई।
इसके साथ ही महापौर के द्वारा 13 अगस्त को होने वाली बोर्ड की बैठक में निर्धारित एजेंडे में नगर आयुक्त द्वारा छेड़छाड़ एवं विगत 4 जुलाई की बोर्ड की सामान्य बैठक को नगर आयुक्त द्वारा अवैध रूप से नल एंड वॉयड ठहराने के लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई। 4 जुलाई 2024 को हुई बैठक को सशक्त स्थाई समिति ने सर्वम्मति से कानूनी रूप से वैध ठहराने की स्वीकृति दी।
इसके अतिरिक्त साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के साथ नगर निगम के सभी मुख्य नालों की उड़ाही सफाई का तिथिवार खर्च उपलब्ध कराने के साथ प्रत्येक बैठक के कार्यवाही की प्रोसिडिंग सभी माननीय सदस्य गण को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा बैठको में पारित अधिसंख्य निर्णयो पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सदस्यों द्वारा प्रश्न किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Court में पेशी के लिए आया कैदी हुआ फरार, मां ने समझा बुझा कर फिर…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Municipal Office Municipal Office Municipal Office Municipal Office
Municipal Office