पश्चिम बंगाल में Doctor हत्याकांड के विरोध में DMCH में ओपीडी सेवा बंद, परेशान हैं मरीज

DMCH

महिला डॉक्टर के हत्या के विरोध में DMCH में दूसरे दिन भी OPD सेवा रहा ठप

पटना: दरभंगा – पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश के डॉक्टरों में भारी नाराजगी है। इस मुद्दे पर डॉक्टरों के संगठन के आह्वान पर देशभर के कई अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम बंद कर अपना विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ परिजन इस आस में बैठे है की डॉक्टर हड़ताल तोड़ दें और उनका इलाज करें।

हत्या कांड के विरोध में दरभंगा के DMCH में हड़ताल के दूसरे दिन OPD सेवा को बाधित कर जूनियर डॉक्टर अपना विरोध जाता रहे है। ऐसे में दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है। ग्रामीण इलाके के मरीज अस्पताल पहुंचकर OPD में ताला लटका देख मायूस हो रहे है। जानकारी मांगने पर भी हड़ताल के संबंध में अस्पताल के कर्मी कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर कर रहे है।

अपने मरीज का इलाज करवाने आये मो अजीज ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण ओपीडी में ताला जड़ कर चिकित्सा कार्य पूरी तरह ठप कर दिया है। सभी लोग दूर-दराज से इलाज कराने के लिए डीएमसीएच पहुंचे है। लेकिन तालाबंदी के कारण समझ नही आ रहा है की आखिर वो जाये तो जाये कहाँ। वही उन्होंने कहा कि कुछ मरीज और उनके परिजन हड़ताल से निराश होकर वापस अपने घर लौट रहे है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   हाथी दांत के 4 तस्करों को DRI की टीम ने दबोचा, जब्त किया हाथी का दांत

दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट 

DMCH DMCH DMCH
Share with family and friends: