Thursday, August 7, 2025

Related Posts

Operation Muskaan : भोजपुर SP ने चोरी हुई 96 मोबाइल धारकों को सौंपा

आरा : भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज कार्यालय द्वारा आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में कई लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जब पुलिस ने उन मोबाइल फोन की वापसी की। जो विभिन्न कारणों से खो गए थे, तब उपस्थित लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। एसपी दफ्तर से लोग मोबाइल लेकर निकल रहे थे। एक-एक कर 96 लोग हाथ में मोबाइल व चेहरे पर मुस्कान के साथ ऑफिस से बाहर निकले। दरअसल, इन सभी लोगों को महीनों से खोए मोबाइल मिल रहा था।

भोजपुर पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितनी गंभीर है यह लोगों ने देखा कि कैसे पुलिस ने न केवल मामले को गंभीरता से लिया, बल्कि उनके फोन को खोजने के लिए उचित प्रयास भी किए। इस कार्य में पुलिस की तत्परता और समर्पण ने जनता के विश्वास को बढ़ाया। मुस्कान के साथ बाहर निकल रहे लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे। मोबाइल फोन की वापसी केवल एक वस्तु की वापसी नहीं थी, बल्कि यह एक सामूहिक खुशी और भोजपुर पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास का प्रमाण थी।

दरअसल, ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस की ओर से इस बार चोरी और गुम हुए करीब 96 मोबाइल बरामद किया गया। बुधवार को पुलिस ऑफिस में इसका वितरण किया जा रहा था। इसे लेकर लोगों की भीड़ जुटी थी। एसपी श्री राज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की ओर से बारी-बारी से सभी को मोबाइल दिया गया।इसके लिए लोगों ने पुलिस टीम को धन्यवाद भी दिया।

यह भी देखें :

एसपी राज ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल की चोरी, गिरने और खोने से संबंधित सनहा के आधार पर डीआईयू के साथ स्पेशल टीम गठित कर बरामदगी का प्रयास किया जाता है। उसी कड़ी में इस बार 96 मोबाइल बरामद किये गये हैं। मोबाइल चोरी और छिनतई करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि ऑपरेशन मुस्कान को भोजपुर पुलिस की ओर से इससे पहले अब तक 400 मोबाइल की बरामदगी की गयी है। और आज 96 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को दिया गया

यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : चोरी हुई 75 मोबाइल बरामद, लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe