खगड़िया-बरौनी के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Patna-यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर- गोरखपुर-

मुरादाबाद-लुधियाना-जलंधर सिटी के रास्ते दिनांक 28.03.2022 को सहरसा से

अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा .

यह स्पेशल ट्रेन 28.03.2022 को सहरसा से 08.45 बजे खुलकर 09.01 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 09.11 बजे कोपरिया,

10.03 बजे मानसी, 10.15 बजे खगड़िया, 10.34 बजे लखमिनिया, 10.54 बजे बेगुसराय, 11.25 बजे बरौनी जं.,

11.54 बजे बछवारा, 12.09 बजे विद्यापतिधाम, 12.21 बजे मोहिउद्दीननगर, 12.36 बजे शाहपुर पटोरी,

12.48 बजे मेहनार रोड, 12.59 बजे देसरी, 13.20 बजे अक्षयवट राय नगर

अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर गुजरने वाली 05 ट्रेनों मार्ग परिवर्तन

लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर प्रीएन आई एवं एनआई कार्य के मद्देनजर

इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित 05 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा –
1. दिनांक 29.03.2022 एवं 02.04.2022 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी

अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा.

2. दिनांक 27.03.2022 एवं 30.03.2022 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना

अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट-वाराणसी के रास्ते किया जायेगा.

3. दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर

एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- उंचाहार-रायबरेली के रास्ते किया जायेगा.

4. दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा

एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायबरेली-उंचाहार- फाफामऊ-जंघई के रास्ते किया जायेगा.

5. दिनांक 27.03.2022, 29.03.2022 एवं 01.04.2022 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875

पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल

के रास्ते किया जायेगा.

रिपोर्ट-शक्ति

Patna- उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 5 =